सम्पादकीय
इकॉनमी रेटिंग बीएए 2 से बीएए 3 पर कोरोना की महामारी और लॉकडाउन की जकड़न से पूरा विश्व पस्त पडा है। गौर करने की बात है कि भारत कोई अकेला देश नहीं है जिसकी रेटिंग गिराई गई है। मूडीज ने सऊदी अरब और दक्षिण अफीका समेत 21 और देशों की रेटिंग भी गिराई है, जो सभी विकासशील व उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश है…